पोटका। एक जून से खैरपाल बंगला क्लब का प्रतिष्ठा दिवस है।उसी दिन खैरपाल बंगला प्राइमरी विद्यालय में सुबह 9 बजे माताजी आश्रम हाता की प्रेरणा और सहयोग से बंगला भाषा की शिक्षा का क्लास शुरू की जायेगी।
यह जानकारी बंगला क्लब की ओर से मृणाल पाल ने दी।बंगला भाषा की शिक्षा निशुल्क होगी।प्रति रविवार को सुबह 9 बजे से क्लास होगी।बंगला सिखने के लिए वर्ण परिचय पुस्तक माताजी आश्रम हाता की ओर से निशुल्क दी जायेगी।कॉपी और कलम मृणाल पाल की ओर से दिया जायेगा।
इच्छुक बंगला भाषी छात्र छात्राएं बंगला भाषा सिखने के लिए बंगला क्लब के सक्रिय सदस्य मृणाल पाल से संपर्क कर सकते हैं।भावी पीढ़ी हिंदी और इंग्रेजी के साथ अपनी मातृभाषा बंगला को भी शिखे यही सभी बंगला भाषियों से माताजी आश्रम का आवेदन,निवेदन और प्रयास भी है।
No comments:
Post a Comment