गम्हरिया। विगत दो दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण कांड्रा स्टेशन रोड की जर्जर सड़क में वर्षा का पानी जमा होकर तालाब का रूप ले लिया है। इस जलजमाव के कारण लोगों को उक्त रास्ते से चलना मुश्किल हो गया है। उक्त रोड में बने छोटे-बड़े गड्ढों में पानी जमा होने से कई दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री आना-जाना करते हैं। किन्तु, सड़क की दुर्दशा के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश का पानी उक्त रास्ते मे स्थित कई घरों और हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कूल परिसर में भी घुस गया है।
इससे बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि विगत करीब 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे दिनोंदिन इस सड़क की स्थिति बदतर होती जा रही है।
No comments:
Post a Comment