पटमदा.पटामदा प्रखंड के माचा कन्या उच्च विद्यालय के संस्थापक शिक्षक सेवानिवृत गणेश चंद्र दत्ता का शुक्रवार को इलाज के दौरान मार्शी अस्पताल में हो गया।जानकारी देते हुए माचा निवासी दिलीप दत्ता ने बताया की इन्होंने अनुदान प्राप्त विद्यालय में संस्थापक शिक्षक के रूप में 1985 ने योगदान दिया था।जबकि 31 जनवरी 2023 को वे विद्यालय से सेवानिवृत हुए।वे समाजिक विज्ञान के शिक्षक थे।
ग्रामीणों का कहना है कि सेवा भाव से शिक्षा देना आज के समय में एक मिशाल हैं।उनको सरकार के तौर पर अनुदान मिला करता था।वह राशि भी नियमित नहीं मिलता था। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना एक बड़ी चुनौती थी।उनके निधन पर विद्यालय के शिक्षको और ग्रामवासियों और सुभचिंतको ने शोक व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment