Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा के कराटे टीम ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपना परचम लहराते हुए कुल बटोरे 1 गोल्ड, 7 सिल्वर व 10 कांस्य पदक

 


गुवा । कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के दुसरे दिन गुवा की कराटे टीम ने बटोरे 1 गोल्ड,3 सिल्वर व 6 कांस्य पदक। इसके पूर्व गुवा कराटे की टीम ने पहले दिन 4 सिल्वर व चार कांस्य पदक हासिल किया था। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों ने कुल एक गोल्ड पदक, 7 सिल्वर पदक व 10 कांस्य पदक हासिल कर परचम लहराया। ज्ञात हो कि कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 29 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा था।

 इसमें गुवा से 14 कराटे के बच्चों ने भाग लिया है। यह प्रतियोगिता शनिवार सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तथा दुसरे दिन भी चला। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 7 देशों के कुल 16 राज्यों 5293 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सऊदी अरब के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अल्लाश्री मोहम्मद, जापान कराटे फेडरेशन चेयरमैन ऑफ जेकेएफ सेंसई कोच्चि शिमुरा, कॉनसल जनरल ऑफ चाइना जहां लियू, एजुकेटिव मेंबर ऑफ एशियन कराटे फेडरेशन के भरत शर्मा उपस्थित थे। 

गुवा महिला समिति द्वारा संचालित लक्ष्मी मार्शल आर्ट अकादमी की कराटे ट्रेनर थर्ड ब्लैक बेल्ट डन के द्वारा बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों के उम्दा प्रदर्शन कर 4 सिल्वर व 4 मेडल हासिल कर बच्चों ने गुवा का नाम रोशन किया है। इस खबर की सूचना पर बच्चों के माता-पिता काफी गौरवान्वित है। तथा बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज गुवा कराटे टीम के बच्चों का कोलकाता से गुवा लौटने पर स्वागत गुवा सेल क्लब में महिला समिति द्वारा देर शाम को की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template