ईचागढ़ । सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सुवर्ण रेखा नदी का खोखरो बालू घाट के पास अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरव मिश्रा के उपस्थिति में छापामारी कर भारी मात्रा में अबैध बालू डम्प को जप्त किया गया। अबैध बालू भंडारण का अंचल अमीन द्वारा मापी किया गया। लगभग 10 लाख सीएफटी बालू को जप्त किया गया ।
अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो ने बताया कि थाना प्रभारी व ईचागढ़ पुलिस के साथ अबैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी किया गया, जिसमें करीब 10 लाख सीएफटी बालू जप्त कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ चौका सड़क पर गौरांगकोचा में बैरियर लगाकर अबैध बालू परिचालन के खिलाफ जांच किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लगातार अबैध बालू डम्प के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं अबैध बालू के खिलाफ छापेमारी कर जप्त किए जाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment