गुवा । 28 जुलाई की रात घंटों बिजली एवं संचार सुविधा ठप रहने की वजह से गुवा,किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु के लोग परेशान रहे। मध्य रात्रि लगभग 12 बजे बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली नहीं रहने से घर के अंदर गर्मी व मच्छरों का प्रकोप भी काफी रहा।
सेल के विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि नोवामुंडी से किरीबुरु के बीच बोकना गांव क्षेत्र में 33 केवी विद्युत लाइन पर किसी ने तार फेंक दिया था। इससे स्वतः तार गिरने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी। दूसरी ओर किरीबुरु की संचार सुविधा भी बिजली कटने के साथ ठप हो जाती है।
एयरटेल जैसी संचार सेवा देने वाली कंपनियों के मोबाइल टावर में तो डीजी सेट लगा है, लेकिन वह ईंधन बचाने के चक्कर में बिजली कटने के बाद डीजी नहीं चलाते हैं। इससे संचार सेवा भी पूरी तरह से ठप हो जाती है। इससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment