कानपुर। नाना राव पार्क पर्यावरण मित्र परिषद द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा
कार्यक्रम प्रातः 7:00 प्रारंभ हो गया था एक-एक करके काफी मॉर्निंग वॉकर आते गए और एक एक पेड़ लगाते गए इसी श्रंखला में संस्था के अध्यक्ष पवन भार्गव कोषाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा विनोद अग्रवाल नंदू भाई श्रीमती किरण वर्मा विनोद सेठ जी सपत्नी दिलीप बागला संदीप जैन सपत्नी उमेश वर्मा अपनी बेटी के साथ श्रीमती श्वेता गर्ग अपनी दोनों बेटियों गीतिका व भूमिका गर्ग के साथ रविंद्र कुमार जी सिविल डिफेंस से काफी वॉलिंटियर्स के साथ एवं आर्य नगर विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ माननीय सुरेश अवस्थी जी संतोष राठौड़ संजीव पांडे अविनाश निगम विनय रस्तोगी डॉ मुन्नालाल विश्वकर्मा आदर्श ओमर के अलावा और भी बहुत सारे लोगों ने आज पौधरोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी सहभागिता की और सफल आयोजन की बधाई देते हुए भविष्य में इस तरह के फलदार पेड़ों से जो भविष्य में प्रकृति का रूप निखर करके आएगा उसके बारे में सोच कर लोग प्रफुल्लित हुए ।
संस्था के महामंत्री चंदन राय गर्ग ने बताया कि आज संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण में आगे बढ़ते हुए शहर में बढ़ते प्रदूषण को दूर करने का संकल्प लेते हुए सिविल लाइंस स्थित नाना राव पार्क के बाहर फुटपाथ पर आदर्श व्यामशाला के बाहर और स्टेट बैंक मुख्य शाखा के पीछे की तरफ 50 फलदार पौधों का पौधरोपण करके पूरे क्षेत्र में हरियाली उत्पन्न करने की प्रेरणा के साथ आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया संस्था भविष्य में भी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह से फलदार बड़े विशाल वृक्षों को लगाने का कार्य करती रहेगी।
No comments:
Post a Comment