Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सारंडा में बकरी चोर गिरोह सक्रिय, पहले चुराई बकरियां फिर पुलिस के डर से हुए फरार, Goat thief gang active in Saranda, first stole goats then fled due to fear of police



गुवा। अत्यंत नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के गंगदा पंचायत अंतर्गत चल्पागड़ा गांव निवासी गोपाल कोड़ा के घर से चोरों ने रविवार तड़के 30 बकरियों को चोरी करने का प्रयास किया। पहले तो चोर सभी बकरियों को एक पिकअप वैन से लेकर फरार हो गए। फिर कुछ दूर जाकर सभी बकरियां को छोड़कर वहां से चलते बने। चोर बकरियों की चोरी करने के बाद भी उन्हें छोड़ कर भाग गए यह लोगों की समझ से परे है। 

संभावना जताई जा रही है कि आगे रोवाम गांव में सीआरपीएफ कैंप है, जहां सुरक्षाबल हर आने जाए वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। उसी डर से अथवा वाहन खराब होने के बाद चोर बकरियों को छोड़ फरार हो गये होंगे। ग्रामीणों के अनुसार रविवार अहले सुबह लगभग साढे़ पांच बजे एक पिकअप वैन, जिसके उपर प्लास्टिक लगा था उसे सलाई की ओर जाते देखा था। 

गोपाल की बकरियां को रोवाम की तरफ ले जाते देख बियुबेड़ा गांव निवासी सिंगराई कोड़ा ने देख गोपाल को इसकी जानकारी भी दी थी। गोपाल के अनुसार पूर्व में भी उनकी तीन बकरियां चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार व बच्चों के साथ रात में सोये थे। बगल घर में छोटी-बड़ी कुल 30 बकरा-बकरियां रखी हुई थी। इसी दौरान चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर आए और सारी बकरियों को वाहन में लोड कर फरार हो गये थे। घटना की खबर पाकर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल भी गोपाल कोड़ा के घर पहुंच मामले की जांच की। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से सारंडा के मुख्य सड़क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template