Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

झारखंड साहित्य परिषद का मासिक साहित्य गोष्ठी नुआग्राम में आयोजित, Jharkhand Sahitya Parishad's monthly literary seminar organized in Nuagram


झारखंड प्रभा का 16 वा अंक का अंतिम रूप दिया गया,,,,

पोटका। पूर्व निर्धारित निर्णय अनुसार 20 सितम्बर 2023 को अपराह्न 3 बजे नुआग्राम में परिषद के सचिव शंकर चंद्र गोप के बास भवन में झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद का मासिक साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष भावतारण मंडल ने की। गोष्ठी के पहले परिषद के सचिव शंकर चंद्र गोप ने सभी साहित्यकारो और सदस्यों को स्वागत किया। 

बैठक में झारखंड प्रभा का 16 वा अंक का गुण और मान को उन्नत करने पर विचार किया गया तथा पत्रिका का अंतिम रूप दिया गया।रचनाओं की जमा करने का अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त तक किया गया।झारखंड प्रभा का विमोचन 15 अक्टूबर को माताजी आश्रम में किया जायेगा।साहित्य गोष्ठी में सुनील कुमार दे,करुणामय मंडल,भबतारण मंडल,शंकर चंद्र गोप आदि ने स्वरचित कविता पाठ किया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन भवतारण मंडल ने किया।गोष्ठी का संचालन झारखंड प्रभा के संपादक सुनील कुमार दे ने किया।इस अवसर पर सुदीप कुमार मुखर्जी, कृष्ण पद मंडल, सुधांशु शेखर मंडल, राजकुमार साहू, जन्मेजय सरदार, उज्वल कुमार मंडल, विस्वामित्र खंडायत, अमल कुमार दास,  कमल कांति घोष, मिथुन साहू, आशुतोष मंडल, डॉक्टर राजीव लोचन महतो, स्वपन कुमार मंडल, करुणामय मंडल, शंकर चंद्र गोप, भवतारण मंडल, सुनील कुमार दे, सावित्री गोप, झरना साहू आदि उपस्थित थे। परिषद का अगला मासिक साहित्य गोष्ठी पिछली गांव में जन्मेजय सरदार के बास भवन में 17 सितम्बर 2023 को अपराह्न 2 बजे रखी गई है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template