गुवा । भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने एनजेसीएस पर श्रमिकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि एनजेसीएस 55 हजार कर्मचारियों के भावनाओं के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न में एनजेसीएस के कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें कंपनी प्रबंधन और एनजेसीएस के यूनियन के बीच 28 फीसदी पर्क्स पर आम सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन ने 26.5 फीसदी पर्क्स पर हस्ताक्षर कराने के लिए एनजेसीएस में लाया गया।
जिस पर बीएमएस व सीटू ने पूर्व में हुए समझौता के आधार पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया लेकिन प्रबंधन के बहकावे में आकर बाकी तीन यूनियन ने समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया और इस समझौते को ऐतिहासिक बताया। बैठक में कंपनी के प्रबंधन व एनजेसीएस के यूनियन (बीएमएस, सीटू, एचएमएस, एटक व इंटक) शामिल हुए थे। उन्होंने इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों से आग्रह किया कि आपके सभी प्रश्नों का उत्तर एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली यूनियनें, उनके नेतृत्व जो रोज कोई न कोई आश्वासन देते रहते हैं।
उनके पास है तथा प्रबंधन के पास है। भारतीय मजदूर संघ कहीं बाधा उत्पन्न नहीं कर सकता है ताकि कर्मचारियों का नुकसान हो। प्रबंधन भारतीय मजदूर संघ के साथ वार्ता कर पर्क्स, एरियर तथा ग्रेच्युटी सीलिंग पर स्पष्टीकरण के साथ कर्मचारियों के पक्ष में उनकी मांग स्वीकार करे और समझौता पूरी करे।
No comments:
Post a Comment