चक्रधरपुर। शहर के पोड़ाहाट स्टेडियम में शनिवार को ट्रांस्मिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के तत्वावधान में स्कूटी, बाइक एवं सहायता राशि वितरण समारोह का आयोजन किया। इससे पहले संस्था के डायरेक्टर विजय पंडित, नेशनल काआर्डिनेटर नदीम, नेशनल सपोर्ट टीम के सदस्य साबिर अहमद शकील अली रोहित राणा अनिल राज बालम चौहान, अनिल नुनिया, नितेश, सूरज राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसमें बेहतरीन कार्य करने वाले 50 सदस्यों के बीच स्कूटी, बाइक एवं सहायता राशि का वितरण किया गया। डायरेक्टर विजय पंडित और नेशनल काआर्डिनेटर नदीम ने सदस्यों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी और अन्य सदस्यों को उनसे प्रेरणा लेकर काम करने को कहा। बताते चलें कि यह झारखंड राज्य का सातवां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला का पहला स्कूटी, बाइक व सहायक राशि का वितरण समारोह है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के डीडीएम रामकृष्ण चाकी, बासुदेव कांडाह, बीडीएम मंजूश्री चाकी, फूलचन्द हेम्ब्रम, मंजू कोड़ाह, सोनाराम सुंडी, राजेश कोड़ा, साधना सामड, सविता सुरीन, बबलू हेम्ब्रम, त्रिनाथ प्रधान, बासमती सामड, मुन्नी हेम्ब्रम, तीरथ जामुदा, लक्ष्मी बोबोंगा, सिंन्दुर मनी डांगिल, पालो गागराई, उदय सिंह पुरती, पिताम्बर बिरूली आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के सदस्य उपस्थित रहे।
इन्हें स्कूटी, बाइक व सहायता राशि का हुआ वितरण : सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मंजूश्री चाकी, मंजू कोड़ा, फूलचंद हेम्ब्रोम, मुनी हेम्ब्रम, लक्ष्मी बोबोंगा, बासमती सामड, रूईतास्वा प्रधान, श्रीनाथ प्रधान, अतिप्रिया प्रधान, पायल महतो, जलेश्वरी महतो, तरंगती महतो, सोमवारी सुरीन, लखन दास, कुजरी कोड़ा, सिंधु रामानी डांगिल, सत्येंद्र अंगारिया, मेलांती दिग्गी, गंगा बांकिरा, संजय सुन्डी, राजेश कोड़ा, निशा डाहंगा, तारकेश्वर महतो, पितांबर बिरूली, सोनाराम सुंडी, दिनेश कुमार नायक, राजेश सिंह कुंटिया, प्रसन्नजीत बिरूली, सविता सुरीन, सूर्य कान्डेयांग, गणेश चंद्र बिरूवा, राम किशन चाकी, वासुदेव कोड़ा, खुशबू रानी गागराई, कुंवर सिंह पुरती, बढ़ा मांझी, सुमित्रा सुंडी, जागेश्वर प्रधान, अनीश मुर्मू, प्रिया बानरा, प्रिय जोजो, धर्म प्रकाश लागोरी, रासमुनी मुर्मू, उर्मिला देवी, उदय सिंह पुरती, मिथुन प्रधान के बीच स्कूटी, बाइक एवं सहायता राशि का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment