घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत लेदा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। मैच मारांगडीह और गोटाशिला के बीच खेला गया। ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि लेदा में दामपाड़ा क्षेत्र का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
जहां विजेताओं के बीच साढे 3 लाख रुपये की इनामी राशि का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन की भावना सर्वोपरि है। टूर्नामेंट में चीयर गर्ल्स भी जलवा बिखेर रही है। विदित हो कि आदिवासी यंग एसोसिएशन लेदा की ओर से 26 वें वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार 24 टीमें भाग ले रही है।
प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया फागु सोरेन, उप मुखिया बिशु टुडू, ग्राम प्रधान गणेश हांसदा, लखाई हांसदा, बैजू सोरेन, दशरथ हांसदा, मंगल सोरेन, प्रेम हांसदा, बिनोद बिहारी हांसदा, भुजंग टुडू, सायमन सोरेन, मोनाराम हेम्ब्रम, छितामनी हांसदा, सालगे सोरेन, कापरा हांसदा, सावना हेम्ब्रम, पायो हांसदा, भजोमनी हांसदा, प्रदीप दास, राजा मुर्मू, सुगदा हांसदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment