Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यपालक निदेशक ने यूनियनों के साथ की बैठक, Executive Director held a meeting with unions regarding various problems of SAIL employees.


गुवा
। बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन, इंटक के जनरल सेक्रेटरी बीएन.चौबे के नेतृत्व में गुवा, चिरिया, मेघाताबुरु और किरीबुरू माइंस के युनियन और मैनेजमेंट की ओर से कार्यपालक निदेशक माइंस के जयदीप दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक कार्मिक के राजन प्रसाद के साथ बोकारो में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें गुवा सेल के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर, महा प्रबंधक कार्मिक के एसएन पंडा, डीजीएम कार्मिक के एनके. झा भी बैठक में शामिल थे। 

साथ ही गुवा युनियन के जोनल सेक्रेटरी तुफान घोष, सीके. शर्मा (बीएस), विजय राम, बिनोद सिंह (जोनल सेक्रेटरी, कांट्रेक्टर कर्मी), राजेंद्र पुष्टि (बीएस) मौजूद थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों में चर्चा हुई। जिसमें गुवा में हर साल काफी संख्या मे दक्ष कर्मी रिटायर्ड हो रहे हैं और हर वर्ष प्रोडक्शन टारगेट  बढ़ रहा है, गुवा के कर्मी अपने ग्रेड से ऊपर ग्रेड की कार्य दक्षता से करके, प्रोडक्शन टारगेट को पुरा कर रहा है। 

अतः कर्मी के ऊपर अतिरिक्त लोड को देखते हुए, उन्हे इंटरनल वेकेंसी निकाल कर अपग्रेड किया जाय। इस पर मैनेजमेंट गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। एस 6 से एस 8 के पद बहुत दिनों से रिक्त हैं, इनको अभिलम्ब भरा जाए। इनपर मैनेजमेंट तुरंत कोई निर्णय लेने पर अपनी सहमति जताई। कांट्रेक्टर कर्मी जो स्थाई रूप से कार्य कर रहे है उनका स्थाई प्रमोशन पॉलिसी बने और उनका एवं उनके आश्रितों का मेडिकल कार्ड बने। इस विषय में मैनेजमेंट तुरंत कोई निर्णय लेंगे। रिटायरेडमेंट कर्मी को लीज में क्वार्टर दिया जाय, जो पारित है। 

इसमें मैनेजमेंट ने कहा गुवा में जब क्वार्टर उपलब्ध होगा तब विचार करेंगे, फिलहाल बोकारो में जब क्वार्टर ऑक्शन होगा तब माइंस के कर्मी को भी लीज में घर दिया जाएगा। माइंस के स्टूडेंट का स्कूली शिक्षा या उच्च शिक्षा, स्पेशल शिक्षा के लिए बोकारो में हॉस्टल उपलब्ध होगा जल्द। ग्रेडर, ड्रील और डंपर आदि मशीनों की संख्या बढ़ाया जाय, ताकि मशीनों का उचित मेंटेनेंस हो। ये कर्मी और मशीन की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी। हॉस्पिटल की सेनेटरी सुविधा, नए बेड,मेडिसिन की ज्यादा उपलब्धता और इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था अभिलंब हो। हर कॉलोनी में हेल्थ के लिए जॉगर क्लब की व्यवस्था हो।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template