सरायकेला। कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह में गैर कानूनी तरीके से कंपनी के नाम ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों के साथ बैठक की गई । एस एम स्टील कंपनी के नाम पर जबरन जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सीएनटी, एसपीटी कानून का उल्लंघन करने वाले भू० माफिया दलाल , आज हमारे पूर्वजों के आस्तिव्य को मिटाना चाहते हैं।
जान जाए पर वचन न जाए । जान देंगे परंतु जमीन नही देंगे ,भू० माफिया को चिह्नित करके उसके विरोध मामला दर्ज कराएंगे । बैठक में उपस्थित जेबीकेएस से सक्रिय सदस्य गोपेश महतो , आदित्य महतो ,पूर्णशशी महतो , राज कुमार , विजय कुमार , फूलचंद महतो,तपन कुमार , दीपांकर कुमार , हेमंत महतो , परितोष कुमार ,शक्तिपद मंडल ,संतोष कुमार , रंजीत कुमार , मुकेश महतो , पंकज महतो , लालू महतो , आसमान महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment