Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

डीबी एमबएस कॉलेज सभागार में आठवीं व नवमी कक्षा के स्कूली छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित, Quiz competition organized for school students of class 8th and 9th in DB MBS College Auditorium,



जमशेदपुर। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डी बी एमबएस कॉलेज की तरफ से कॉलेज के सभागार में आठवीं व नवमी कक्षा के स्कूली छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल, केपीएस कदमा ,चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर, सेंट जेवियर स्कूल खासमहाल व सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के छात्रों ने भाग लिया। कॉलेज के अध्यक्ष बी चन्द्रशेखर , सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सहसचिव श्रीमती उषा रामनाथन एवं श्रीमती तमिल सेल्वी बालाकृष्णन प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता एवं उप प्प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।  


रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर श्रीमती अंजलि गणेशन अपने संबोधन में छात्रों को कहा कि इस तरह के प्रतियोगी कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता की भावना का जन्म हो और अपने आने वाले भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सके। क्विज कार्यक्रम का संचालन आफरीन और दीक्षा ने किया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास आदि से प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जिसमें डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल के अर्णव महतो और सोरिमया को प्रथम पुरस्कार ,केरला पब्लिक स्कूल के सोमांशु मन्ना और हिमांशु सिंह को द्वितीय पुरस्कार  और सेंट जेवियर स्कूल के पिंकी टुडू और प्रशांत चौधरी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार लेडीज सर्कल जमशेदपुर के रितिका झावर और शालू द्वारा प्रायोजित था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य निकिता, काजल, शगुफ्ता, सलोनी, देवी, आश्रिता मनोज ,खुशबू एवं काजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर कॉलेज के कर्मचारी वीरेंद्र पाण्डेय, अभिजीत दे ,संदीप प्रमाणिक, ललित किशोर एवं जूलियन अन्थोनी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कुमारी  शैलजा ने किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template