Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 9 साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, Giridih Police caught 9 cyber criminals in the name of providing benefits of the scheme to pregnant women.


55 मोबाइल बरामद, एक मोबाइल सप्लायर भी हत्थे चढ़ा 

गिरीडीह। साइबर अपराधियों तक पहुंचने में गिरिडीह पुलिस इन दिनों प्रतिबिंब पोर्टल मददगार साबित हो रहा है। प्रतिम्बिब पोर्टल के सहारे ही पिछले कई दिनों में तीन दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार हो चुके है तो केस भी बरामद हो चुका हैं। इसी क्रम में बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समेत साइबर थाना पुलिस की टीम ने 9 अपराधियों को दबोचा।

वही इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन के साथ 36 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 2 पासबुक, तीन आई पैड, एक लैपटॉप, 3 पावरबैंक और चार बाइक भी बरामद करने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधियों में भेलवाघाटी थाना इलाके के तिलकडीह गांव निवासी मनीष मंडल, बेंगाबाद थाना इलाके के विकास मंडल, सागर तूरी, गांडेय के आहरडीह निवासी मुश्ताक अंसारी, बेंगाबाद के गोपालपुर निवासी सागिर अंसारी, आहरडीह निवासी बेंगाबाद के लखनपुर निवासी एजाज अंसारी, एनामुल हक, सयूम अंसारी और देवघर के बुढ़ई थाना इलाके के कुम्हरगरिया गांव निवासी अजरूद्दीन अंसारी शामिल है।


इधर, प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संदीप सुमन और एसडीपीओ अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अजरूद्दीन अंसारी मोबाइल आपूर्तिकर्ता भी था। और इसी के पास से छापेमारी के क्रम में 26 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। जिसमे छह आई फोन भी शामिल है। एसपी और डीएसपी संदीप सुमन ने कहा की गिरफ्तार अपराधी पोषण ट्रेकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को योजना दिलाने के नाम पर ठगी करते थे, तो गूगल पर ही फर्जी करियर सर्विस का ऐड बनाकर भी साइबर ठगी किया करते थे।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template