Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जादूगोड़ा में विहिप एवं दुर्गा वाहिनी ने निकाली रामजन्मभूमि अक्षत आमंत्रण कलश यात्रा गाजे -बाजे के साथ किया रामभक्तों को आमंत्रित, In Jadugora, VHP and Durga Vahini took out Ram Janmabhoomi Akshat Mantran Kalash Yatra and invited Ram devotees with musical instruments.


जादूगोड़ा। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आये आमंत्रण अक्षत कलश को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् एवं दुर्गा वाहिनी के स्वयंसेवकों ने राम नाम का कीर्तन करते हुए भगवा ध्वज लहराते हुए जुलूस निकाल कर अक्षत कलश के साथ पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जुलूस में शामिल स्वयंसेवकों एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों ने घर -घर जाकर हिन्दू धर्मावलम्बी राम भक्तों को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आये पूजित आमंत्रण अक्षत और आमंत्रण पत्र को देकर उनसे 22 जनवरी के दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया। 




यह अक्षत कलश यात्रा सुबह के 10 बजे जादूगोड़ा मोड चौक स्थित शिव मंदिर में कलश पूजन के उपरांत जुलूस के रूप में नगर भ्रमण के लिए निकली। नगर भ्रमण के क्रम में जादूगोड़ा मोड, दयाल मार्केट, मिनी मार्केट, नवरंग मार्केट, बाज़ार गेट तक स्थित सभी घरों में राम नाम का कीर्तन करते हुए रामभक्तों की टोली पहुंची और सभी को 22 जनवरी को रामजन्मभूमि में संपन्न होने वाले राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आकर शामिल होने का आमंत्रण दिया। 


जुलूस में शामिल विहिप एवं दुर्गा वाहिनी के स्वयंसेवकों ने सभी हिन्दू सनातन धर्मं को मानने वाले लोगों से 22 जनवरी के दिन तडके सुबह से ही अपने आस -पास के सभी मंदिरों को धो कर फूलों से सजाने और राम नाम का भजन करने के साथ -साथ मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण का आग्रह किया। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा की 500 वर्षों के त्याग बलिदान और प्रयासों के बाद यह शुभ दिन आया है इसलिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम को सभी लोग अपने घरों में दीपक सजाएँ और मंदिरों को भी जगमग कर दें। 


इस नगर भ्रमण जुलूस में वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश सिंह, संजू बारीक़, वर्धमान गुप्ता, अमित साव ,अमित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश कुमार, कंचन कुमार षाडंगी, मृत्युंजय किशोर दुबे, राजनाथ मिस्त्री, मानिक बारीक़, लाल बाबु,राजेश भकत,अनूप डे, दुर्गा वाहिनी से पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजिका अर्चना सिंह, जिला सह संयोजिका बसंती साहू, सुमित्रा गिरी, रिंकी पात्रो, रेशमा पात्रो, दिशा कुमारी, मोइना पात्रो, ख़ुशी रजक, रिद्धि कुमारी, सुब्रती मंडल, महक बहादुर, नीलिमा गिरी, पिंकी सिंह ,अरुणा सारंगी नंदिनी प्रसाद,रितु पात्रो, रिंकी आचार्या,स्वीटी पात्रो, रौशनी पात्रो, रिया पात्रो, स्मिता पात्रो ,निशा आचार्य शामिल थे।


 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template