चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना से क्षेत्र में दहशत फैल गया है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह नक्सली घटना है या घरेलू विवाद में उसकी हत्या हुई है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत सुइंबा गांव में मंगलवार रात्रि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस भी सावधानी बरत रही हैं. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया हैं। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला का एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि की टोंटो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिला है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment