वीणापाणि संघ बड़ा गोविंदपुर के संस्थापक स्वर्गीय रजनी गोप की मूर्ति का अनावरण
इस अवसर पर साहित्यकार सुनील कुमार दे व करुणामय मंडल को साहित्य संम्मान 2024 से सम्मानित किया गया
जमशेदपुर। परसुडीह थाना अंतर्गत खखड़ीपाड़ा, बड़ा गोविंदपुर में वीणापाणि क्लब के संस्थापक स्वर्गीय रजनी गोप की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप साहित्यकार सह समाज सेवी सुनील कुमार दे, बिशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार सह पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल, मुखिया चंद्र मणि जी,पंचायत सदस्य नारायण बेसरा, नवद्वीप दास, निताई दास, बुलुरानी सिंह, अपूर्व गुहा आदि उपस्थित थे। संघ के सचिव रंजित कुमार गोप ने स्वागत भाषण दिया। करुणामय ने स्वर्गीय रजनी गोप की जीवनी पर प्रकाश डाला और एक कविता भी सुनाई।
सुनील कुमार दे ने कहा,,,जो समाज के लिए कुछ कर के जाते हैं समाज उसी को याद करते हैं। उसी की मूर्ति स्थापित की जाती है, उसी को श्रद्धा और सम्मान दी जाती है। सुनील कुमार दे व करुणामय मंडल ने मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर शक्ति पीठ ट्रस्ट के संस्थापक सह मूर्तिकार सुबोध गोराई ने अपनी संस्था की ओर से साहित्यकार सह समाज सेवी सुनील कुमार दे और साहित्यकार सह समाजसेवी करुणामय मंडल को शाल और प्रसस्ति पत्र देकर साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिवार कल्याण संस्थान टाटा मोटर्स और पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से मेघा चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुबोध गोराई ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीणापाणि संस्था की ओर से पद्मावती गोप,तपन कुमार महंती, रंजीत कुमार गोप, सुबोध गोराई, देवू गोप, बिमल दास, बसंत दास, धनंजय दास आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment