चक्रधरपुर। स्वर्गीय सुमिता होता के 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सुमित होता फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा सह फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमान शर्मा, डॉ श्रेयसी मजूमदार, होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, दिनेश जेना, कुमार विवेक, निक्कू सिंह, शेष नारायण लाल आदि ने स्वर्गीय सुमिता होता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय सुमिता होता की आत्माशांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि होता फाउंडेशन सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थभाव से बेहतर कार्य कर रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को अगर आपातकालीन रक्त की जरूरत पड़ती है तो होता फाउंडेशन आगे बढ़कर रक्त की व्यवस्था कराती है। गरीब मरीज को एंबुलेंस की व्यवस्था या गंभीर मरीज का इलाज करना हो सभी वर्गों में होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अपने खर्चे से इलाज करवाते हैं।
जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पताल प्रबंधन को भी लाभ पहुंचता है। श्रद्धांजलि के बाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती 30 मरीज व 22 गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार, हॉर्लिक्स एवं फल का वितरण किया गया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, दिनेश जेना, कुमार विवेक, निक्कू सिंह, शेष नारायण लाल, डिक्की मंडल, वेद प्रकाश दास, लाल दास, विनोद प्रधान के अलावे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, शहर के गणमान्य लोग समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment