जमशेदपुर। जमशेदपुर में रविवार को टाटा स्टील द्वारा तीसरी बार जमशेदपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली 2024 का आयोजन किया गया। इस रैली में 150 से भी ज्यादा कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इस बार रैली में क्योंझर ओडिशा, कोलकाता, बंगाल, पंजाब, चाईबासा, रांची एवं झारखंड के कई शहरों से कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने भाग लिया। चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर ने भी अपनी आस्तीन सेवन कार एवं पैराट्रूप फोल्डिंग मोटर साइकिल संग भाग लिया।
विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली 2024 : 1901 से 1940 तक की बनी हुई मोटर साइकिलों में बेस्ट मोटरसाइकिल ट्रॉफी मिली गुरमुख सिंह खोखर को, Vintage and Classic Car and Bike Rally 2024: Gurmukh Singh Khokhar received the Best Motorcycle Trophy among motorcycles manufactured from 1901 to 1940.
जमशेदपुर। जमशेदपुर में रविवार को टाटा स्टील द्वारा तीसरी बार जमशेदपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली 2024 का आयोजन किया गया। इस रैली में 150 से भी ज्यादा कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इस बार रैली में क्योंझर ओडिशा, कोलकाता, बंगाल, पंजाब, चाईबासा, रांची एवं झारखंड के कई शहरों से कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने भाग लिया। चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर ने भी अपनी आस्तीन सेवन कार एवं पैराट्रूप फोल्डिंग मोटर साइकिल संग भाग लिया।
No comments:
Post a Comment