Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आएगी अदाकारा श्रद्धा रानी शर्मा, Actress Shraddha Rani Sharma will be seen in a suspense thriller film


मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा, एंकर, डांसर और मॉडल श्रद्धा रानी शर्मा बिग बॉस 5 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बहुत जल्द ही श्रद्धा रानी शर्मा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। इन दिनों श्रद्धा स्टेज शो में भी काफी व्यस्त हैं। श्रद्धा बहुत अच्छी डांसर है देशों और विदेशों में इनके शो होते हैं। न्यू यॉर्क, पैरिस, शिकागो, श्रीलंका, दुबई जैसे कई शहरों में इनके शो होते रहते हैं। इन्होंने बताया कि भारत के साथ साथ विदेशों में इन्हें इनके फैंस का ढ़ेर सारा प्यार और सपोर्ट मिलता रहता है। अब तक यह दो सौ से अधिक शो कर चुकी है। कई शो और इवेंट्स भी करती है साथ ही कई अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। बिग बॉस 5 में इन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिससे इनको अलग पहचान मिली। 

बिग बॉस सीजन 17 को इन्होंने बहुत एंजॉय किया उनके फेवरेट कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन। अंकिता खंडेलवाल भी इनकी प्रिय कॉन्टेस्ट रही। श्रद्धा ने बिग बॉस शो के संरक्षक अभिनेता सलमान खान के बारे में बताया कि सलमान खान बेहद सुलझे, प्यारे और अच्छे इंसान है। वह बेहद अच्छे तरीके से अपने कंटेस्टेंट को समझते हैं वह न्यूट्रल रहते हैं। बिग बॉस की सारी बारीकियों को समझाते हुए सभी को मोटिवेट करते हैं। अदाकारा श्रद्धा रानी शर्मा ने धारावाहिक 'सारथी' से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई टीवी शो और प्रादेशिक फिल्मों में अभिनय किया है। जिसमें 'जीवा' और 'जय हो' आदि है। 


इनका मशहूर टीवी सीरियल है स्टार टीवी पर 'हर शाख पर उल्लू बैठा है' जिसमें इन्होंने अपनी कॉमेडी से सबको हँसाया है। सहारा वन पर 'सुनो हर दिल कुछ कहता है', 'कॉमेडी क्लासेस' और 'नीली छतरी' जैसे कई सीरियल में इन्होंने काम किया है। विज्ञापन फिल्मों में कई बड़े ब्रांडों में इन्होंने काम किया जिनमें नेरोलैक, लाइजोल, डेटॉल, मॉर्टिन, फिलिप्स, फिएट टायर, ताज, कंट्री क्लब आदि हैं। श्रद्धा रानी शर्मा की पसंदीदा अभिनेत्री मधुबाला है। बचपन से ही उन्हें फिल्मों से आकर्षण महसूस होता रहा और अभिनय का शौक जगा। उनकी किस्मत ने मौका दिया और उनके मुकाम तक पहुंचा ही दिया। श्रद्धा शर्मा महिला प्रधान फिल्में करना चाहती है। वह ऐसी फिल्में करना चाहती हैं जिससे उनकी छाप सिनेदर्शकों के दिलों पर बनी रहे।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template