Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची में समन्वयक बैठक का हुा आयोजन, Coordinator meeting organized at IGNOU Regional Center Ranchi,

 


जमशेदपुर। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची (एलएससी - 31051)में  समन्वयक बैठक का आयोजन किया। 9:45 पूर्वाह्न से 10:00 पूर्वाह्न तक पंजीकरण की गई। 10:00 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्जवलन संयुक्त रूप से आरडी डॉ.एस.मोहंती, डिप्टी रजिस्ट्रार ,जे.पी.ओझा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू समन्वयक डॉ.त्रिपुरा झा ने उद्घाटन किया। प्रतिभागियों द्वारा स्वयं-परिचय  एवं समन्वयकों द्वारा एलएससी रिपोर्ट की प्रस्तुति [ प्रत्येक को 1 मिनट का समय दिया गया) की गई।


11 बजे चाय ब्रेक हुआ के बाद 11:10 AM से 12: 15 PM तक लर्नर समर्थन और आउटरीच कार्यक्रम डॉ एस मोहंती द्वारा शिकायत निवारण मीटिंग (ऑनलाइन / ऑफलाइन) ,एलएससी सूचना काउंटर, आउटरीच कार्यक्रमों का संचालन, नए कार्यक्रमों का सक्रियण किया गया। 12:15 अपराह्न से 01: 30 बजे तक शैक्षणिक समर्थन डॉ एस मोहंती द्वारा, शैक्षणिक परामर्श (सिद्धांत / व्यावहारिक) ,शैक्षणिक सलाहकारों की ऑनलाइन, शैक्षणिक समर्थन किया। 01: 30 बजे लंच टाइम थी। 2:00 अपराह्न से 3:00 अपराह्न तक शैक्षणिक सहायता - II डॉ. मोती राम द्वारा असाइनमेंट मूल्यांकन किया गया। 3:10 अपराह्न से 4:25 अपराह्न में खातों और अन्य अभिलेखों का रखरखाव  एलएससी जेपी ओझा और टीम द्वारा किया गया।

4:25 अपराह्न सके बीच 4:35 अपराह्न में बैठक का समापन हुआ। श्री जे पी ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस समन्वयक बैठक में जमशेदपुर चाईबासा ,सिमडेगा, धनबाद, डाल्टनगंज, पलामू, लोहरदगा ,साहेबगंज  विभिन्न इग्नू केन्द्र के समन्वयक शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template