गुवा। बड़ाजामदा के टंकीसाईं और सानोसाई बस्ती में पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सांसद गीता कोड़ा ने आज बड़ाजामदा के टंकीसाई में दो जगह और सानोसाई में एक बोरिंग किया गया। इस कार्य के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा तथा जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु को बड़ाजामदा बस्ती के लोगों ने बधाई दिया और कहा कि इस बस्ती में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी। और इसकी मांग काफी दिनों से सांसद गीता कोड़ा से किया गया था।
ग्रामीणों की पानी की समस्या को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचडी विभाग की मदद से आज तीन जगह पर डीप बोरिंग किया गया। इस मौके पर जिला सचिव युवा इंटक नसीब खान,बिशु दास, सुखलाल सामत, बिट्टू सामंत, टिंचू नाग, रोहित रौतिया और अन्य उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment