शिविर में कुल 140 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं
हाता। राजनगर प्रखंड के चालियामा गांव में युवक मिलन समिति चालियामा की ओर से तथा वीबीडीए जमशेदपुर व ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से 9 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 140 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं। महिला रक्तदाताओं में से सेलु रानी मंडल, शिवानी मंडल, झरना मंडल, मयना मंडल, शिउली मंडल, लिपि मण्डल आदि शामिल हैं। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान रवींद्र नाथ मंडल ने धूप द्वीप प्रज्वलित कर के किया।
इस अवसर अतिथि के रूप में सुंडी समाज के अध्यक्ष सनत मंडल, साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे,समाज सेवी विष्णु पद मंडल, डॉक्टर एल,बी,सिंह, समाज सेवी दिलीप मंडल, सुबोध मंडल आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने सभी रक्तदाता ओ और समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,, रक्तदान एक पुनीत और सामाजिक कार्य है इसमें युवाओं को बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए।
जो सैतान होते हैं वे खून करते हैं, जो इंसान होते हैं वे खून देते हैं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वीबीडीए और ब्लड बैंक के तकनीशियन, डॉक्टर, कर्मचारियों के अलावे लोकेश मंडल, सोमेन मंडल, पप्पू मंडल, अजय मंडल, वाणी मंडल, नीतीश मंडल, गणपति मंडल, दिलीप मंडल, दीनबंधु दास, श्रीदाम दास, नयन मंडल, जय प्रकाश मंडल, अभिजीत मंडल, कौशिक मंडल, कृष्ण दास सह पूरा गांववासियों का सहयोग रहा। रक्तदान के अलावे गांव में पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment