Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

फेनेटिक क्लब एवं शाह स्पोर्ट्स की आसान जीत, Easy victory for Fnatic Club and Shah Sports



31वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24

चक्रधरपुर। बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 31वीं बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन फेनेटिक क्लब चाईबासा ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को सात विकेट से तथा शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को 120 रनों के भारी अंतर से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरु किया। 


चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने निर्धारित बीस ओवर में छः विकेट खोकर 170 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने पाँच चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने 40 रन तथा कप्तान मो० वसीम ने 33 रन बनाए। फेनेटिक क्लब की ओर से सावन गोप एवं अनमोल टोपनो को दो-दो सफलता हाथ लगी। 


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनेटिक क्लब की टीम ने 19.2 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 175 रन ठोक डाले और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज अभिषेक बोदरा ने पाँच चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 62 रन तथा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सावन कुमार गोप ने आठ चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


वहीं आज अपराह्न 1 बजे से खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 241 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। उद्घाटक बल्लेबाज डेविड सागर मुंडा ने मात्र 28 गेंदों पर आठ चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 62 रन एवं राहिल पांडेय ने भी इतने ही गेंद खेलकर तीन चौकों एवं पाँच छक्कों की मदद से 52 रन ठोक कर विपक्षी गेंदबाजों की कमर ही तोड़ डाली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र 8 ओवर में 100 रन ठोक डाले। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी तेज रन बनाने का सिलसिला जारी रहा। मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करने आए अभिषेक दास ने 31 रन, कप्तान शाहनवाज अंसारी ने 29 रन एवं साहब आलम ने तेज 27 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम एवं आयुष आर्या को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। 


जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 242 रनों का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की टीम पूरे बीस ओवर में 121 रन बनाकर आल आउट हो गई और 120 रनों के भारी अंतर से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज सुजीत रॉय रहा जिसने चार चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 43 रन बनाए। शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ईशरार ने मात्र 17 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। अभिषेक दास ने 20 रन देकर तीन तथा मो० सदाब आलम ने 13 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 


बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल सुबह 9:00 बजे से खेले जाने वाले पहले मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से जबकि अपराह्न 1:00 बजे से खेले जाने वाले दूसरे मैच में लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लव गुवा से होगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template