पटमदा। पटमदा प्रखंड के बनकुचिया पंचायत में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुरुम्बिल मोड़ से समरजोबड़ा होते हुए गेरूवाला मोड़ तक सात किमी(7.1 किमी) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास जुगसलाई विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, पटमदा 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, सुभाष कर्मकार, मुखिया गुरुचरण हेंब्रम, ग्राम प्रधान परीक्षित महतो, आनंद महतो, दयाल महतो, अश्वनी महतो, मिलन दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं, दूसरी ओर पटमदा प्रखंड के खेडुआ पंचायत के बुरूडीह ग्राम के कला झरना बहाल में अनाबद्ध निधि से बड़ा पुलिया निमार्ण कार्य का शिलान्यास जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, पटमदा 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, सुभाष कर्मकार, खेदुआ मुखिया गंगाधर सिंह, अश्वनी महतो, मिलन दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment