Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

0.50 डीए कटौती के खिलाफ सेल कर्मियों ने खदान में की हड़ताल, SAIL workers go on strike in mines against 0.50 DA cut,


गुवा। सेल, किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सेलकर्मियों ने 9 मार्च को द्वितीय पाली, अर्थात दोपहर 2 बजे के बाद से सारा काम ठप कर खदान के मुख्य गेट पर जमा होकर सेल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन में सभी ट्रेड यूनियन के सेलकर्मी शामिल हैं। आंदोलन का मुख्य वजह पिछले चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के एवज में सेलकर्मियों को मिला फाईनल पैसा में से डीए के रुप में 0.50 फीसदी रकम की कटौती पहले हीं काटा जाना है, जो सेलकर्मियों की लगातार मांग के बावजूद आज तक वापस नहीं किया जाना है। 





अब पुनः सेलकर्मियों को लोक सभा चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाना है। सेलकर्मी सबसे ज्यादा नाराज महाप्रबंधक (वित्त) एस आर स्वांय की कार्यप्रणाली व उनके व्यवहार से हैं। आंदोलन कर रहे सेलकर्मियों ने बताया कि काटे गये उक्त पैसा को वापस करने हेतु बीते वर्षों से कई दौर की वार्ता होती रही लेकिन सिर्फ आश्वासन अथवा टालमटोल की नीति अपनाया जा रहा है। सेलकर्मियों ने कहा कि हम हड़ताल अथवा आंदोलन के पक्ष में नहीं थे, लेकिन महाप्रबंधक (वित्त) ने हमें चुनौती देकर ऐसा करने हेतु मजबूर किया है। 


ऐसा कहा जा रहा है कि आंदोलन में शामिल सेलकर्मियों को शाम 5 बजे प्रबंधन ने जनरल आफिस कार्यालय में वार्ता हेतु बुलाया है। लेकिन वर्तमान में हड़ताल जारी है। इस हड़ताल से किरीबुरु खदान का उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template