Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24,कप्तान प्रियंका सवैयाँ की शानदार बल्लेबाजी, पश्चिमी सिंहभूम ने लोहरदगा को हराया, Inter District Senior Women's Cricket Competition, 2023-24, Captain Priyanka Saviya's brilliant batting, West Singhbhum defeated Lohardaga,


चक्रधरपुर। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जे० एस० सी० ए० अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-ए के अंतर्गत आज खेले गए मैच में मेजबान पश्चिमी सिंहभूम ने कप्तान प्रियंका सवैया की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लोहदगा को एकतरफा मुकाबले में 203 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इस प्रकार अब तक खेले गए अपने दोनों लीग मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम आठ अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर है। 





चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट खोकर 321 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने की जिसने पंद्रह चौकों एवं एक छक्का की मदद से 90 रन बनाए और मात्र दस रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गई। अन्य बल्लेबाजों में पिंकी तिर्की ने छः चौकों की मदद से 60 रन, इसरानी सोरेन ने सात चौकों की सहायता से 45 नाबाद रन, चाँदमुनी पुरती ने चार चौकों की मदद से 43 रन, पश्चिमी सीता सिंकु ने पाँच चौकों की मदद से 25 रन तथा रश्मि गुड़िया ने चार चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 24 रन बनाए। 


लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आफरीन खान ने 80 रन देकर तीन विकेट, किरण कुमारी ने 39 रन देकर दो विकेट तथा इशिका भगत ने 64 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित पचास ओवर में 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरदगा की टीम पूरे पचास ओवर खेलकर पाँच विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी और 203 रनों से मैच गंवा बैठी। हलांकि लोहरदगा के पाँच महत्वपूर्ण विकेट 19वें ओवर में मात्र 41 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि मैच बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी परंतु छठे विकेट के लिए आफरीन खान एवं  किरण कुमारी ने 77 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहूँचाया। आफरीन खान ने छः चौकों की मदद से 43 तथा किरण कुमारी ने दो चौकों की सहायता से 26 रन बनाए और दोनों ही बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुई। अन्य बल्लेबाजों में पल्लवी कुमारी ने दो चौकों की मदद से 21 रनों की छोटी सी पारी खेली। 





पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अंजलि दास ने 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसरानी सोरेन एवं सुष्मिता पुरकैत को एक-एक विकेट मिला। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैच के लाइजनिंग आफिसर राँची के शंभू सहाय ने पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान प्रियंका सवैयां को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा। पुरस्कार स्वरुप उसे 5000/- रुपये की नगद राशि दी गई। मैच समाप्ति के बाद प्रियंका की तबीयत बिगड़ जाने के कारण वो पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं हो पायी। उसके बदले प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम की उपकप्तान रश्मि गुड़िया ने प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template