चक्रधरपर। जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में लोस चुनाव 2024 स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु चयनित सभी कॉलेज एंबेसडर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, प्रभारी स्वीप नोडल पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सचिव कुमार, अभिषेक कुशवाहा सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा कैम्पस एम्बेसडर को लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदाताओं को जागरुक करना, वोटर कार्ड बनवाना, मतदाताओं को जोड़ना, मतदाता प्रतिशत में वृद्धि लाना आदि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। उपायुक्त के द्वारा कैम्पस एम्बेसडर को सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ना एवं जागरुक करने की एक्टीविटी पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।
साथ ही साथ उनके द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों को लगातार सोशल मीडिया में भी साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला उपायुक्त के द्वारा कैंपस एंबेसडर से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए सुझाव भी मांगा गया।
No comments:
Post a Comment