गुवा। शनिवार को नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ग्राम- नुईया लौउवा टोला में ग्रामीण मुंडा डुरसू चाम्पिया की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुंडा डुरसू चाम्पिया ने कहा कि आज देश को आजाद हए 77 साल हो गया है। उसके बावजूद आज तक लौउवा टोला के लोग ढ़िबरी युग में जी रहे हैं। गांव में बिजली को लेकर कई बार कई नेताओं ने गांव का दौरा किया उसके बावजूद स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुई है।
गांव में बिजली लाने के लिए कई बार लिखित आवेदन बिजली विभाग को दी गई उसके बावजूद भी कोई अधिकारी गांव सर्वे करने नहीं पहुंचा। उसके बाद मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक टीम चाईबासा उपायुक्त के यहां लिखित आवेदन दिया गया। उसके बाद बिजली विभाग की एक टीम लौउवा गांव पहुंच गांव का सर्वे किया गया। उसके बावजूद आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई।
अब इस बैठक में सभी ग्रामीण की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले चुनाव 2024 में लौउवा गांव एवं नुईया गांव के ग्रामीण लोक सभा वोट का बहिष्कार करेंगे। हमारा गांव में पहले बिजली दो उसके बाद ही हम वोट देंगे। सभी ग्रामीणों का कहना है गांव में बिजली नहीं तो वोट नहीं। इस बैठक में गांव के मुंडा डुरसु चाम्पिया, डाकुवा वेगना चाम्पिया, काडेया चाम्पिया, कृष्णा बोदरा, कार्तिक बोदरा, बबलू चाम्पिया, कैरा दिग्गी, मक्का चाम्पिया, अशोक दिग्गी, मेंजरी दिग्गी, करुण चाम्पिया, सुशील चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment