गुवा। सांसद गीता कोड़ा ने शनिवार को गुवा स्थित सेल जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक गुवा जेनरल ऑफिस से लेकर नूईया गांव लगभग तीन किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि गुवा सेल के जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक लगभग 3 किलोमीटर जर्जर सड़क बद से बदतर हो गया है। खासकर बारिश के दिनों में यह 3 किलोमीटर सड़क लोगों का बिगाड़ रही है सेहत। बारिश के दिनों में यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाता है। सड़क कीचड़मय होने के कारण कई मोटरसाइकिल चालक आए दिन गिर रहे हैं।
साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए महिलाओं ने कई बार आंदोलन भी किया। उसके बावजूद सड़क ज्यों का त्यों है। सारे अधिकारी की नींद नहीं खुली है। इस 3 किलोमीटर जर्जर सड़क निर्माण को लेकर कोल्हान क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा था कि सड़क निर्माण को लेकर काफी प्रयासरत है। और आज सांसद गीता घोड़ा का प्रयास रंग लाया।
जिसका मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन सड़क का उद्घाटन कर शुरुआत कर दी गई। इसी को लेकर आज सांसद गीता कोड़ा ने 3 किलोमीटर जर्जर सड़क का शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में गुवा हाथी चौक से लेकर सलाई गांव तक सड़क का निर्माण कराया गया था। परंतु इस सड़क निर्माण के दौरान गुवा सेल के जेनरल ऑफिस से लेकर नुईया गांव तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क को जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया था। इस संबंध में सांसद गीता कोड़ा ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर उक्त सड़क का निर्माण कराने का आग्रह किया गया था। उसके बाद विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा भी सड़क निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया था।
जिसमें कहा गया था कि आमजनों की समस्याओं के मद्देनजर शीघ्र ही उक्त पथ के शेष छूट हुए भाग का डीपीआर बनाकर सड़क का निर्माण कराने की स्वीकृति दी जाए। उसके बावजूद सड़क का नहीं बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। फिर से एक बार सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि काफी प्रयास के बाद इस जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है। और इस सड़क का टेंडर हो गया है। अब बहुत जल्द ही यह 3 किलोमीटर जर्जर सड़क बनना प्रारंभ हो जाएगा। ली के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता सहित विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment