श्री अयोध्या दास जी महाराज सात दिन तक करेंगे श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा
चांडिल। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत होदागोड़ा में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा 19 से 26 मार्च तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा प्रवचन के तहत सात दिवसीय धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। 18 मार्च को घाघरा नदी से होदा गोड़ा गांव स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण तक 251 युवती एवं महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान राधे राधे नाम से वातावरण भक्तिमय हो गया।
नदी में पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरकर फिर मंदिर प्रांगण में पहुंचाकर प्रतिष्ठा की गई। 19 से 26 मार्च तक श्री अयोध्या दास जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण लीला की अमृत वर्षा की जायेगी। धर्म सभा को परिभाषित करते हुए श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा कि धर्म हमारी सभ्यता की आत्मा है। हमारे समाज की प्रकृति हमारी धार्मिक प्रथाओं में परिलक्षित होती है। इस प्रकार, इसकी एक सच्ची और निरंतर व्याख्या की आवश्यकता उत्पन्न होती है। तदनुसार, विभिन्न संप्रदायों के नेताओं और उनके क्षेत्रों के अग्रदूतों के लिए मानव जाति को लगातार प्रेरित करना महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment