जमशेदपुर। डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुलाडेक रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पिछले 4 सालों से लगातार इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट (waste management) कर रहा है यह कॉलेज जमशेदपुर में कलेक्शन प्वाइंट है। इ वेस्ट का कॉलेज के Eco क्लब की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जाता है और फिर इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इकट्ठा किया जाता है। कॉलेज में नियमित डस्टबिन है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट डाला जाता है। यह पूरा कार्य Eco क्लब की इनचार्ज assistant प्रोफेसर मौसमी दत्ता की देखरेख में होता है। हुला डेक कंपनी के साथ एक एमओयू (mou) भी sign किया गया है। इस वर्ष कोलकाता में 15 मार्च को खुलतेक ऑनर्स 2024 का आयोजन किया गया।
जिसमें जमशेदपुर से डीबीएस कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन तथा रजिस्ट्रार श्रीमती अंजलि गणेशन पुरस्कार लेने कोलकाता गई। चेयरपर्सन बी चंद्रशेखरन और श्रीमती ललिता चन्द्रशेखर की दूरदर्शिता और पहल के कारण ही यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्राचार्या डाॅ.जूही समर्पिता ने कहा कि डीबीएमएस (DBMS) कॉलेज ने ना सिर्फ शिक्षा, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी बहुत कम समय में एक उच्च मापदण्ड स्थापित किया है जो अनुकरणीय है।
No comments:
Post a Comment