प्रधानमंत्री के लाभार्थिओं की समृद्धि मोदी की गारंटी कार्यक्रम में लिया भाग
चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपाई मंगलवार को प्रधानमंत्री के लाभार्थिओं की समृद्धि मोदी की गारंटी कार्यक्रम के तहत चाईबासा शहर के तूरिटोला, गुटुसाई, छोटा नीमडीह के वार्ड नंबर 17 के लाभार्थियों से भेंट किये। उनसे मोदीजी के योजनाओं से मिले लाभ के बारे में जानकारी हासिल किया,उन्हें मोदीजी का नमस्कार देते हुए उनके फोन से से 9638002024 पर मिस काल करा कर मोदी जी से जोड़ा गया।सबों ने कहा कि मोदी जी ने उन्हें आवास, खाना बनाने लिये गैस, महिलाओं के लिए शौचालय, स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान भारत 5 लाख का मुफ्त इलाज, फ्री में हर माह राशन जैसे अनेकों योजना हम गरीबों को देकर हमलोंगों का जीवन यापन सुलभ कर दिए है।
हम मन से उनको सादर आभार प्रगट करते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गीता कोड़ा को वोट देकर जिताएंगे, जिससे की मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बने। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, लोकसभा प्रभारी गीता बालमुचू, पूर्व विधायक शशि सामड, राकेश बबलू शर्मा, प्रताप कटियार, नीला नाग के अलावे अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment