Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर : एसडीपीओ, Celebrate Holi festival with mutual brotherhood, keep a close watch on hoodlums: SDPO


गुवा। होली पर्व के मद्देनजर गुवा थाना प्रांगण में आज गुरुवार शाम 5:00 बजे पुलिस अधिक्षक कुलदीप चौधरी के दिशा निर्देशन में किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी की मौजूदगी में शान्ति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे एंव एकता के साथ हर्षोउल्लास के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्णय लिया। 




इस दौरान एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने लोगों से अपील की वे होली नहीं खेलने की इच्छा जताने वाले लोगों पर रंग आदि नहीं डालें, जिससे विवाद बढे़। एक-दूसरे को सम्मान करें। लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। होली के दौरान नशापान करने से बचें एंव प्रयास करें की परिवार व दोस्तों के साथ होली खेल अपने-अपने घरों में रहें। होली के दौरान नशे की हालत में वाहन नहीं चलाये। ऐसे में दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहती है।


होली खेलने वाली महिलाओं या अन्य को जबरन रंग नहीं लगायें। महिलाओं को सम्मान दें। साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों ने ज्यादा सेंसेटिव एरिया में पुलिस गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया। इस पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने कहा कि होली के एक दिन पहले से ही पुलिस की गश्ती गुवा के विभिन्न जगहों पर पुलिस गश्त लगाते रहेगी। साथ ही होली के 2 दिनों तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ ही गुवा बाजार में लगने वाले सप्ताहिक हाट रविवार छोड़कर बाकी 6 दिन सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा ना करें, अन्यथा देखे जाने पर गाड़ियों को उठाकर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 




दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोज वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी मोटरसाइकिल वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलेंगे पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा। इस मौके पर देवकी कुमारी, पद्मा केशरी, रेखा प्रसाद, चांदमनी लागुरी, पद्मिनी लागुरी,सय्यद राजू, प्रीतम गोच्छाईत, जानों चातर, सुनिता सांसद, सुभाष दास, मोहम्मद रमजान, अमजद खान, कपिलेश्वर दोंगो आदि दर्जनों मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template