Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक के नेतृत्व में दुष्कर्म के कथित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर किया गया प्रर्दशन, A demonstration was held under the leadership of AJSU leader Rekha Pramanik demanding the arrest of the alleged rape accused.


चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के रुदिया गांव के 17 वर्षीय के नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या सामुहिक दुष्कर्म का चांडिल पुलिस बिंदुवार जांच कर रही है। घटना चांडिल थाना क्षेत्र की एक गांव की हैं। घटना 16 फरवरी का बताया गया। सोमवार को सैकड़ों महिला व पुरुषों ने चांडिल थाना पहुंचकर कथित दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के मांग पार प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में बताया गया कि चांडिल थाना इलाके की गांव के 17 वर्षीय लड़की 16 फरवरी को रात्रि लगभग 11बजे से गायब हो गई। 




लडकी के परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 17 फरवरी को गांव से दो तीन किलोमीटर दूर नारगा टांड़ के चालकबेड़ा के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे लड़की बेहोशी के हालत में पाया गया। लडकी के परिजनों द्वारा उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी को लड़की के होश आने पर उसने कहा कि गांव के एक लड़का ने उसे रात में बहला फुसलाकर जंगल ले गया और जहर पिला दिया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने चांडिल थाना में 22 फरवरी को लिखित आवेदन देकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। 




लिखित सूचना के ग्यारह दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण सोमवार को आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने चांडिल थाना में प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग किया। ग्रामीण महिला एवं लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पीड़िता लड़की को चार पांच लड़का मिलकर दुष्कर्म किया है। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। घटना का जांच की जा रही है। इस अवसर पर आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक, बेबी दुबे, शिवानी चालक, जयंती महतो, बिपुला लायक, कमला दास, बेबी चालक, सुमिता लायक, बिजला लायक, उषा रानी महतो, पुजा चालक, रासमनी, संपा लाहा, पुजा दास, कविता चालक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template