गुवा। औषधि निरीक्षक, चाईबासा ने रूटीन जाँच अभियान के तहत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु स्थित तमाम दवाखाना की जांच की। इस दौरान उन्होनें दुकानों में मौजूद विभिन्न दवाओं के डब्बे आदि खोलकर जाँच की, ताकि किसी डब्बा में एक्स्पायरी दवा तो नहीं है।
एक्स्पायरी दवा को सुरक्षित जगह हटाकर रखने का प्रावधान है, ताकि गलती से ग्राहक को नहीं दिया जा सके। इसके अलावे नींद से संबंधित दवाओं की जांच की। ऐसी दवायें चिकित्सक के परामर्श अनुसार देना होता है। इसका रिकार्ड भी रखना होता है। दुकान में नशा के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रतिबंधित दवा आदि की भी जाँच की गई। यहाँ कहीं भी दुकान में कोई त्रुटि नहीं मिलने की बात कही जा रही है।
No comments:
Post a Comment