जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के मझगांव थाना क्षेत्र के गडकेशना गांव में लगभग 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। बुधवार को पीड़ित छात्रा के माता ने इसकी सूचना मझगांव थाना को दी। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे बेटी नहाने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब पर गई थी। उस दौरान तालाब पर कोई नहीं था। जल्दी से मेरी बेटी नहा कर घर आने वाली थी। तभी गडकेशना गांव के पांच लड़कों ने मेरी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने किसी को नहीं बताने की धमकी दी। काफी देर बाद छात्रा अर्धनग्न अवस्था में घर पहुंची। डर और लज्जा के कारण घर में कुछ नहीं बताई। शाम को जब हम और उसके पिता जंगल से घर आए तो काफी पूछने के बाद घटना के बारे में विस्तार से बताई। धमकी के कारण हम लोग भी डरे हुए थे। काफी हिम्मत कर बुधवार सुबह 10:00 बजे मझगांव थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी।
सूचना के अनुसार छात्रा एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने पुलिस वाहन भेज कर पीड़ित छात्रा का मेडिकल करवाया और मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गए हैं। मझगांव के थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना परिजन ने दी है। पुलिस टीम भेज कर बच्ची को घर से लाकर उनका मेडिकल कराया गया है और मामला दर्ज किया गया है। मामले का अनुसंधान जारी है। एक भी आरोपी नहीं बच पाएगा।
No comments:
Post a Comment