चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के भालुपानी गांव परिसर में सरना स्थल चारदीवारी का उद्घाटन मुखिया सावित्री मेलगांडी, समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं पूर्व जीप सदस्य रीना गागराई एवं मनमोहन गागराई ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया.इस मौके पर मुखिया सावित्री मेलगांडी ने कहा कि आदिवासियों का पवित्र एवं पूजा स्थल जहीरा स्थल है। उस स्थल का चारदीवारी नहीं होने के कारण यहां जानवरों का आना-जाना लगा रहता था।
जिससे यहां जानवर गंदगी फैलाते रहते थे. अब यह स्थल पवित्र रहेगा. ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि सरना स्थल के चारदीवारी का निर्माण होना अति आवश्यक था। यह वर्षों पुरानी मांग थी. एवं धर्म व संस्कृति से जुड़ा था। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि सभी आदिवासी बहुल गांव में सरना स्थल की चारदीवारी का निर्माण बहुत जल्द किया जाए। जिससे आदिवासी समाज अपना पूजा पाठ पूरे विधि विधान से कर सके।
उन्होंने कहा जिन जिन गांव में सरना स्थल का चारदीवारी बनानी है उसकी सूची मुझे दें। हम कोशिश कर चारदीवारी का निर्माण कराएंगे। पूर्व जीप सदस्य रीना गागराई ने कहा कि हमारे ही प्रयास से यहां सरना स्थल में चाहरदीवारी बना है. और हमारा प्रयास सदा ही रहा है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा गर्मी का मौसम आ गया है जहां भी पेयजल की किल्लत है जानकारी दें समस्या दूर की जायेगी। इस मौके पर समाजसेवी सीताराम मेलगांडी, कोलाय बोदरा, गुरूदेव मेलगांडी,गंगाराम गागराई, घसिया मेलगांडी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment