Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

हुलास दिवस समारोह-हुलास गौरव वार्षिक सम्मान -एवम हिन्दी मैथिली वासंती काव्य संध्या आयोजित, Hulas Day Celebration - Hulas Gaurav Annual Award - and Hindi Maithili Vasanti Poetry Evening organized,

 


जमशेदपुर। शहर की जानी मानी संस्था हुलास (मंचीय कवियों की संस्था) के द्वारा हुलास दिवस समारोह-हुलास गौरव सम्मान एवम हिन्दी-मैथिली  वसंतोत्सव कवि सम्मेलन रविवार को हुलास और परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के संयुक्त तत्वावधान में परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर, खरकाई लिंक रोड, *बिष्टुपुर, जमशेदपुर के सभागार मे आयोजित किया गया।





जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के अध्यक्ष व महासचिव मानस मिश्रा एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्र शेखर झा उपस्थित रहे। हुलास ने अपनी वार्षिक परंपरा के अनुसार इस वर्ष हुलास सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर व्यंग्य लेखन में स्थापित शहर के वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद विद्रोही को यह सम्मान उनकी सुदीर्घ साहित्य एवम समाज सेवा के लिए प्रदान किया। अरविन्द विद्रोही को मुख्य अतिथि मानस मिश्रा विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर झा के कर कमलों द्वारा मोमेंटो, शॉल, प्रमाणपत्र तथा पुष्पगुच्छ दिया गया। अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन तथा  डॉ लता मानकर द्वारा सरस्वती वंदना  के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।


मंच पर हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला ने हुलास का परिचय तथा वर्तमान अध्यक्ष श्यामल सुमन ने स्वागत भाषण देते हुए मंच की उपलब्धियों को साझा किया। डॉ संध्या सिन्हा ने अरविंद विद्रोही का परिचय प्रपत्र पढ़ा,इस तरह शोभा किरण के संचालन में प्रथम सत्र का समापन हुआ। "दूसरे सत्र में हिंदी - मैथिली वासंती काव्य संध्या" बड़े धूम धाम से शहर के जाने माने प्रतिष्ठित कवियों की उपस्थिति में नवीन अग्रवाल और डॉ लता मानकर के संयुक्त संचालन में सम्पन्न हुआ। 





इस कवि सम्मेलन में श्यामल सुमन,  अजय मुस्कान, रजनी रंजन, दीपक वर्मा दीप, जय प्रकाश पाण्डे, शोभा किरण, डॉ संध्या सिन्हा, हरि किशन चावला, संतोष कुमार चौबे और भी अन्य कवि/कवयित्रियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। सुधीजन श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर हुलास परिवार व लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template