Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मोदी की गारंटी ग्रामीणों के साथ एक धोखा और छलावा है : मंत्री दीपक बिरूवा, Modi's guarantee is a fraud and deception on the villagers: Minister Deepak Biruwa


 

चाईबासा। झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति ने आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के चाईबासा आगमन पर पूरे जोश के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत एक निजी रेस्टोरेंट में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में जिला समिति द्वारा अभिनंदन समारोह सह जिला कार्यसमिति का बैठक आहूत किया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री जोबा माझी, विधायक निरल पुरती, विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे।  






इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार ने राज्य के लोकसभा आदिवासी जननायक पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी के सहयोग से झूठे मामले में जेल भेजकर झारखंडी जनभावना का अपमान किया है। मोदी की गारंटी एक धोखा है, छलावा है। झारखंड में पूर्ववर्ती भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जल जंगल और जमीन की लूट कर अपने कारपोरेट मित्रों को देने के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन करने तथा भूमि अधिग्रहण कानून लाकर ग्राम सभा के अधिकार को भी खत्म करने का प्रयास किया। 




बिजली की दर में बढ़ोतरी कर आम लोगों एवं किसानों को कर्ज में डुबोने का काम किया। हजारों प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया ये मोदी की गारंटी है। झामुमो के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व के बिजली बिल को माफ करने के साथ ही उपभोक्ता को कुल 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा। किसानों के ऋण माफी सीमा को पचास हजार से बढ़ाकर दो लाख तक किया है अब किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा। रघुवर सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। 






राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होगी बच्चे अपनी मातृभाषा से पढ़ाई कर सकेंगे ये हेमन्त सोरेन और चम्पाई सोरेन की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा के साथ ही राज्य की सभी चौदह लोकसभा में इस बार इंडिया गठबंधन का जीत सुनिश्चित कर हमें भाजपा और केन्द्र सरकार से हेमन्त सोरेन के साथ किए गए अन्याय और अत्याचार का बदला लेना है इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ तैयार रहें। अभिनंदन समारोह के पश्चात बैठक में राज्य भर में हेमन्त सोरेन की रिहाई और न्याय के लिए निरंतर चल रहे न्याय मार्च एवं उपवास कार्यक्रम तथा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी विचार मंथन किया गया। 



जिला में पार्टी के सभी विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी हाईकमान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में जिसका नाम घोषित करेगा हम सभी एकजुट रहकर सिंहभूम लोकसभा को इंडिया गठबंधन के झोली में डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और भारी मतों से हम जीत हासिल करेंगे।


 


 बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विधायक जोबा माझी, माननीय विधायक निरल पुरती, माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, दीपक प्रधान, दिनेश महतो, राहुल आदित्य,रंजीत यादव, श्रीमती मोनिका बोईपाई, अभिषेक सिंकू, दिनेश जेना, मन्नाराम कुदादा,चुम्बरू जामुदा, डोमा मिंज, सुनील सिरका, प्रदीप महतो, विनय प्रधान, इजहार राही, श्रीमती सोमबारी बहंदा, सनातन पिंगुआ, मदन बोदरा,अर्जुन बानरा, मो० परवेज, मोनिका बोयपाई, सुमित्रा सिंकु, राहुल तिवारी, सतीश सुंडी, जवाहर बोयपाई, शशिभूषण पिंगुवा, डिम्बू तियु, चिरिया बिरुली, राजेश पिंगुवा, ताराकान्त सिजुई, विश्वनाथ बाड़ा, देवेन्द्र बारी समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template