Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन, MP Vidyut Varan Mahato inaugurated the Swadeshi Fair at Gopal Maidan.


जमशेदपुर। स्वदेशी मेला 2024 का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय , खादी ग्रामोद्योग आयोग गुजरात के विशेषज्ञ सदस्य ललित भाई साह, अखिल भारतीय मेला संयोजक सचिन्द्र बरियार, क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय, क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक रामचंद्र जी के द्वारा भारत माता के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच पर श्रीमती मंजू ठाकुर सीजेकेएम राजू जी की भी उपस्तिथि रही। समारोह में विषय प्रवेश खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के सदस्य एवं स्वदेशी जागरण मंच के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह द्वारा रखा गया। 




उन्होंने शुरुवाती दौर में जमशेदपुर मेला 2001 से आज 17वें मेला 2024 तक के संघर्षपूर्ण सफर एवं आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका मेला का स्वरूप लोगों को बताया। इस 9 दिनों में स्वदेशी जागरण मंच अपने विचारों को इस मेले के माध्यम से विभिन्न आयोजन जैसे संगोष्ठियां, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्यायों को कर के समाज मे स्वावलंबन, जैविक खेती, चुनाव में ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका, परिवार संस्कार एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार और पर्यावरण संरक्षण के विषयों को पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पूरे देश की सहभागिता रहती है। हम इस मेले के माध्यम से देश के विभिन्न छेत्रों की संस्कृति को देख सकते हैं। इस वर्ष मेले में और झारखंड के पहले गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के ब्रांड को स्थापित किया गया है। 


मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि आये खादी ग्रामोद्योग आयोग के ललित भाई साह जी ने कहा कि आज खादी देश का एक बड़ा ब्रांड और सबसे अधिक स्वरोजगार पैदा करने वाला संस्थान के रूप में पूरे विश्व के सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से देश के सूक्ष्म, लघु उद्योग, अर्टिसन्स, प्राकृतिक सामानों एवं ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 12500 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा कम लागत में ज्यादा अच्छा गुणवत्ता वाले उत्पाद कैसे पैदा किया जाए इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग IIT के साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद खादी ग्रामोद्योग आयोग पूरे विश्व पटल में बड़ा ऑनलाइन पोर्टल खोलेगी जिसमें वो फैसिलिटेटर के रूप में पूरा विश्व मे भारतीय सामनो को बेचेगी। 





समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वदेशी मेला पूरे शहर के लिए एक पारिवारिक उत्सव जैसा आयोजन है। यदि लोग पूरे देश भर के विशेषता वाले सामान यदि लेना चाहते है तो स्वदेशी मेला जमशेपुर में जरूर आएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला का उनपर ऐसा प्रभाव पड़ा की वो भी मेला लगाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रभाव देश पर क्या पड़ेगा भारत देश के विचारवान लोग हैं जो इस पर मंथन करने लगे हैं। मेले के उद्घाटनकर्ता विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि पूर्व में चीन ने भारत सरकार पर दबाव बना कर अपना सामान हमारे देश मे बेचती थी जिससे हमारे घरेलू उद्योग पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ा। 


स्वदेशी जागरण मंच ने पिछले 33 वर्षों में चीन और विदेशी कंपनियों द्वारा देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने का उनका प्रयास को विफल किया है। मंच ने ना केवल भारतीय उद्योगों के बढ़ावा देने हेतु कई आंदोलन किये बल्कि भारतीय संस्कृति और जैविक खेती कैसे बची रहे इसकी भी चिंता की। स्वदेशी जागरण मंच एक तरह से देश को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने के पथ पर अग्रसर है। आयोजन में अखिल भारतीय मेला संयोजक सचिन्द्र बरियार जी, छेत्रिय संगठक अजय उपाध्याय जी ने भी अपने विचारों को रखा। समारोह में स्वागत भाषण मेला संयोजक अशोक गोयल,अध्यक्षीय भाषण CBMD के चेयरमैन मुरलीधर केडिया जी , मंच संचालन स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रान्त के प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन मंच की जिला संयोजक राजपति देवी जी ने किया।


मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक राजीव मल्होत्रा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रविन्द्र जी, भा ज पा के नंद जी, अनिल सिंह, रमेश हांसदा, सुधीर सिंह, क्रीडा भारती से प्रकाश मेहता, सुनंदा, भारतीय मजदूर संघ के अभिमन्यु सिंह, सहकार भारती, हिन्दू जनजागरण समिति, विश्व हिंदू परिषद, लघु उद्योग भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एकल विद्यालय, विद्या भारती जैसे संवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वदेशी जागरण मंच से विकास, मुकेश ठाकुर, मुकेश भदानी, राजाराम, कंचन सिंह, अशोक कुमार ,अभिषेक बजाज, सुमित शर्मा ,शारदा सिंह, रिंकू दुबे ,दुर्गा सैनी, संजय कुमार, जयंत श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता ,राजेश गुप्ता, संजीत प्रमाणिक ,जटाशंकर पांडे, राजकुमार शाह, पंकज सिंह, केपी चौधरी ,अमलेश झा, अमिताभ सेनापति, डॉक्टर अनिल राय, रामानंद लाल, विनोद सिंह के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template