गुवा। नोवामुंडी थाने के नये थाना प्रभारी के रूप में सिध्दांत ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने इसके पहले रामगढ़ के गोला थाने में पदस्थापित थे। 2018 वैच के थाना प्रभारी गोला थाने में करीब ढाई साल तक अपनी सेवा दे चुके हैं। नोवामुंडी थाने में पदस्थापित थाना प्रभारी अंकिता सिंह का तबादला देवघर थाने में होने के बाद नोवामुंडी थाने में थाना प्रभारी पद रिक्त था।
थाना प्रभारी सिध्दांत थाने में योगदान देने के बाद आपराधिक गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इनका मानना है क्षेत्र में आपराधिक ग्राफ कम होना इनकी पहली प्राथमिकता होगी। ताकि क्षेत्र के लोग अमन-चैन की जिंदगी गुजार सके। उन्होंने स्थानीय मुंडा,मुखिया व मानकियों से मिलकर एक दूसरे से मिलकर विचार आदान-प्रदान करें ताकि हरेक काम आसान हो सके।
नोवामुंडी थाने में नये थाना प्रभारी के पदस्थापित होने के खबर के बाद जैंतगढ से कुटिंगता और जैंतगढ से नोवामुंडी के रास्ते रात के अंधेरे हो रहे चोरी छिपे बालू तस्करों की परेशानी बढ़ गई है। पुरती दिगिया में संचालित गिट्टी खदान के क्रशर प्लांट से ओवरलोड गिट्टी लेकर मुख्य सड़क से होकर दौड़ रही वाहन मालिक व व्यवसाय से जुड़े ट्रांसपोर्टरों की परेशानी भी काफी हद तक बढ़ चुकी है। दूसरी ओर नोवामुंडी अंचल में नये इंस्पेक्टर के रूप में बासुदेव मुंडा भी योगदान दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment