गुवा। इन दोनों नोवामुंड़ी प्रखंड में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर इतने तादात में जंगलों से शहर की ओर आ गए हैं कि बंदर लोगों के घरों में घुसकर घर के किचन में रखें सामान को उठाकर ले जा रहे हैं। इन बंदरों के आतंक से परेशान लोग अपने घरों को बंद कर रख रहे हैं। इन बंदरों का आंतक इतना बढ़ गया है कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से खाने का सामान छीनकर खा जा रहे हैं।
अब यह बंदर घरों के आलावें सड़क पर ठेला लगाकर बेचने वाले फल दुकान, गोलगप्पा की दुकान मैं भी आंतक मचाना शुरू कर दिया है। आज दोपहर में एक बड़ा बंदर ठेला पर लगाए गोलगप्पा के दुकान के ऊपर बैठ गया। इतने में दुकानदार डर कर अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ। काफी देर तक बंदर गोलगप्पा की दुकान पर बैठकर गोलगप्पे खाते रहा। यह सब देख लोगों ने अपने अपने मोबाइल पर उनकी वीडियो बना ली और यह वीडियो पूरा वायरल कर दिया।
No comments:
Post a Comment