गुवा। मंगलवार सुबह 8:00 बजे बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के तहत भारतीय रेल के आधुनिकरण करते हुए 85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया एवं राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही 10 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जिसका सीधा प्रसारण कर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को दिखाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में गाती शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना का लोकार्पण किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं का गुजरात के अहमदाबाद से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इस खास अवसर पर रेलवे स्टेशन में रेलवे के अधिकारियों समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन पर गुजरात से पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर रेलवे अधिकारीयों में डीईएन, साउथ सीकेपी के मनीष गुप्ता, एआरएम डीपीएस के बीके सिंह, सीसीआई बड़बिल के ओपी यादव, डीटीआई बड़बिल के आलोक कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, बरायबुरु गांव के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव शाहिद भाजपा एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment