Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

यात्रियों से भरा शक्तिपूंज बस हाटगम्हरिया थाना के रूईया मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल, Shaktipunj bus full of passengers met with an accident at Ruiya turn of Hatgamhariya police station, five injured.


जगन्नाथपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में राँची से किरीबुरू जा रही यात्रियों से भरा शक्तिपूंज बस  के रूईया मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बस मे करीब 30 व्यक्ति से अधिक सवारी सवार था। दुर्घटना होते ही जोरदार आवाज हुआ, लोग अपनी जान बचाने के लिए हो हल्ला होने लगा, घटना के बाद चालक व कन्डेक्टर फरार है। जिसमे पाँच व्यक्ति घायल हो गए है। 





जिसमें से एक महिला के पीठ में गम्भीर चोट आयी है वह बेहोशी की हालत में है। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटगम्हरिया में डाक्टर लक्ष्मी हांसदा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सुरा सुन्डी, पत्नी बालेमा सुन्डी, बेटा जमदार सुन्डी, अभिनाश मिंज, बी. बेहरा व साली लिलमुन्नी बोयपाई शामिल है। 


घायल सुरा सुन्डी परिवार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मालुका के रहने वाले है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचा और सभी को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इनमें से गम्भीर चोट लीलमुन्नी को लगा है, जो बेहोश हालत में रेफर कर दिया गया। वहीं यात्री सुरा सुन्डी ने बताया की हमलोग चाईबासा से बैठे हैं, चालक बस को काफी तेज गति से चला रहा था, बलांडिया पार करने के बाद चालक मोबाईल में बात करते हुए चला रहा था, ठीक रूईया कस्तुरबा स्कूल मोड़ पहुंचा तो अचानक संतुलन बिगड़ गया और एक करीब पाँच फीट का गड्डा को छलांग लगाते हुए रूईया सड़क के बगल पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। 




जोरदार टक्कर मारने के साथ ही आगे बैठे सुरा परिवार बस का शीशे सहित आगे की ओर फेंका गया। सुरा परिवार चालक के बगल वाले लंबा सीट में बैठा था। वहीं गड्डे के ठीक सामने विशाल पेड़ से टकराते बच गए, अगर उसमें लगता तो शायद बड़ी घटना होने से कोई बच नहीं सकता। घटना के तुरंत बाद बगल बगान में काम कर रहे लोग दौड़कर आए और हमलोगों को निकाल लिया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template