चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के कर-कमलों द्वारा पोषण पखवाड़ा-2024 (09 मार्च-23 मार्च) के तहत जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वाधान पर संचालित चार(4) प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के दूर-दराज के गांव में पहुंचकर समुदाय स्तर पर रहने वाले बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को "सही पोषण-देश रोशन" के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इसपूर्ण अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि पोषण अभियान योजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न विभागों यथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पंचायती राज विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य के सामंजस्य पर किया जा रहा है। इस दौरान "पोषण भी-पढ़ाई भी" योजना अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षा एवं बाल विकास को सुदृढ़ तथा पोषण संबंधित पारंपरिक एवं स्थानीय खाद्य व्यवहारों से संबंधित उन्मुखीकरण, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्तनपान व शिशु आहार को बढ़ावा दिया जाना है।
इस अवसर पर उपायुक्त के नेतृत्व में भारत के बच्चों, किशोर और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य और मजबूत करने के साथ ही राष्ट्रीय पोषण अभियान के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने का शपथ लिया गया। इसके अलावा पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने, ताकि हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठ सके, की प्रतिज्ञा भी ली गई।
इस दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर में अधिष्ठापित पट्टिका पर हस्ताक्षर कर सिगनेचर कैंपेन का शुभारंभ, साथ ही "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" के अभियान को भी प्रोत्साहित किया गया। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत 9 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक विभागों के सामंजस्य से जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कार्यक्रम का संचालन कर आमजन को सही पोषण का अर्थ- पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment