चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने तत्काल टिकट के समय छापामारी की गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम के द्वारा यहाँ बुकिंग क्लर्क के पास से तत्काल के बने हुए तीन टिकट बरामद किये गए हैं। यह तीनों टिकट चक्रधरपुर से बाहर के यात्री के द्वारा काफी दूर स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाली टिकट थी जो दलाल के माध्यम से बनायीं गयी थी।
इनमें से एक टिकट संतरागाछी से मैंगलोर तक यात्रा करने वाली टिकट थी, लेकिन विजिलेंस की रेड के बाद टिकट लेने दलाल और उसका कर्मी नहीं पहुंचा। विजिलेंस ने तीनों टिकट क्लर्क के पास से बरामद कर ली है। विजिलेंस की टीम के द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है यह सार्वजनिक नहीं किया गया है। खास बात यह भी है की विजिलेंस की छापामारी के दौरान राउरकेला का सीआई भी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद था।
सीआई राउरकेला छोड़ चक्रधरपुर में रहने से विभागीय कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर इस संबंध में सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने कहा कि विजिलेंस के छापामारी हुईं हैं कि नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment