Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ओटार पंचायत के डूंगरीसाई टोला में साप्ताहिक हाट का हुआ उद्घाटन, Weekly market inaugurated in Dungrisai Tola of Otar Panchayat


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के ओटार गांव स्थित डूंगरीसाई टोला में अब प्रत्येक गुरुवार को साप्ताहिक हाट लगेगा। इसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इसे लेकर गुरुवार को डूंगरीसाई टोला के हाट स्थल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए। 





इस मौके पर पंचायत की मुखिया सुखमति जोंको व स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई का ढोल व मांदर के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान गांव के दिऊरी लुटू बोदरा व कुनु माझी ने विधिवत पूजा अर्चना किया। इसके बाद समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर साप्ताहिक हाट का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई ने कहा की डूंगरीसाई टोला में साप्ताहिक हाट लगाने की मांग स्थानीय ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे। ग्रामीणों के प्रयास से यहां अब साप्ताहिक हाट लगेगा। जिसका उद्घाटन आज हो गया।


उन्होंने कहा की सप्ताहिक हाट लगाने से पंचायत के विभिन्न ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही स्थानीय ग्रामीण अपने खेतों में होने वाले सब्जी, फल, फूल, अनाज इत्यादि की बिक्री कर आर्थिक स्थिति ठीक कर सकेंगे। इस दौरान पंचायत की मुखिया सुखमति जोंको ने कहा की ओटार में हाट लगाने का सपना अब पूरा हो पाया है। यहां हाट लगने से टेंडा, सरजमडीह, बाईजोड़ो, जोनुवा, रांगड़कोचा समेत अन्य दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण हाट पहुंचेंगे। इस अवसर पर गांव के घनश्याम जोंको, दिस्को गागराई, विशाल जोंको, रानी गागराई, अश्वंती लोहरा, गुना माझी, जयपाल बोदरा, विष्णु बोदरा, रमेश जोंको, दीप कुमार महतो, मगला माझी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template